Top News

रेस्क्यू किए गए दो बाघ शावकों में से एक फरार,हाथी दल के माध्यम से तलाश में जुटा प्रबंधन।

रेस्क्यू किए गए दो बाघ शावकों में से एक फरार,हाथी दल के माध्यम से तलाश में जुटा प्रबंधन।

One of the two rescued tiger cubs has escaped; the management is searching for it with the help of an elephant team.


देखें वीडियो -



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सलखानिया बीट से रेस्क्यू किए गए दो बाघ शावकों में से एक रेस्क्यू के दौरान केज के रास्ते बाहर निकलकर फरार हो गया और जंगल में लापता हो गया है,पार्क प्रबंधन की सर्चिंग टीम लापता बाघ शावक की तलाश में जुटी हुई है।


बता दें पनपथा बफर सीमा के सलखानिया बीट में पेड़ की खोल में दो बाघ शावक अनाथ अवस्था में मिले थे जिन्हें पार्क प्रबंधन ने बठान ने बनाए अस्थाई इनक्लोजर में रखकर लालन पालन शुरू किया था बीते 05 जनवरी को दोनों बाघ शावकों को बहेरहा इनक्लोजर में शिफ्ट किया जा रहा था प्रक्रिया के दौरान बाघ शावक लापता हो गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)








Post a Comment

और नया पुराने