बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ शावक की मौत,जांच में जुटा प्रबंधन,आपसी संघर्ष में ।और का दावा।
A tiger cub has died in Bandhavgarh Tiger Reserve; the management is investigating, with initial claims suggesting it died in a fight with another tiger.
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बुधवार को एक बाघ की मौत हो गई है,प्रातः गश्ती दल को परिक्षेत्र ताला के बीट कथली ( RF 331) में गस्ती के दौरान एक मादा बाघ शावक का शव प्राप्त हुआ,सूचना के बाद विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई मृत मादा बाघ शावक की आयु 7 से 8 माह मौत का संभावित कारण किसी अन्य वन्य प्राणी से संघर्ष बताया गया है।
देखें वीडियो -
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशानुसार SOP अनुसार प्रक्रियाएँ शुरू की गईं घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया
जिसके बाद डॉग स्कायड के माध्यम से जांच कराई गई कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें