बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत,साल 2026 की शुरुआत से आठ दिन के भीतर दूसरी मौत,प्रबंधन पर उठे सवाल।
Another tiger has died in Bandhavgarh Tiger Reserve, the second death within eight days since the beginning of 2026, raising questions about the management.
See Video:
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए साल की शुरुआत से अब तक महज आठ दिनों में दो बाघों की मौत हो चुकी है,ताजा मामला टाइगर रिजर्व के धामोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बीट रायपुर के समीप कुदरी टोला में स्थित एक कुएं में मृत बाघ के शव मिलने का है,घटना की जानकारी के बाद पार्क की टीम मौके पर पहुंची है और घटना के कारणों की जांच शुरू की गई है,बता दें बीते बुधवार को मादा बाघ शावक की मौत हो चुकी है,दो दिन में लगातार दो बाघों की मौत से प्रबन्धन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें