Top News

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त,मानपुर थाना क्षेत्र की कार्यवाही।

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त,मानपुर थाना क्षेत्र की कार्यवाही।

Tractor seized for illegal sand transportation; action taken in Manpur police station area.


उमरिया।टाइगर रिजर्व बांधवगढ के मानपुर बफर परिक्षेत्र में वन भूमि से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर जब्त किया गया है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पी.एफ. 347, सिगुड़ी बांध के पास, नाले से होकर अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। कार्रवाई के दौरान संबंधित ट्रैक्टर चालक द्वारा वाहन लेकर भागने का प्रयास भी किया गया, किंतु सतर्कतापूर्वक कार्रवाई करते हुए वाहन को पकड़ लिया गया,इस कार्रवाई में श्री सुनील ठाकुर, आर.ए. मानपुर एवं श्री विक्रम सिंह, वनरक्षक की प्रमुख भूमिका रही,जप्त किए गए ट्रैक्टर वाहन संख्या: MP 54 AF 0754 के प्रकरण में विधिवत प्रकरण क्रमांक (POR) 10685/3 दर्ज किया गया है तथा प्रकरण की आगे की वैधानिक कार्रवाई वन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत की जा रही है,वन विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने