Top News

₹1.55 करोड़ का भवन,दो साल में हुआ जर्जर,PIU विभाग का कारनामा।

₹1.55 करोड़ का भवन,दो साल में हुआ जर्जर,PIU विभाग का कारनामा।

A building worth ₹1.55 crore became dilapidated in just two years – a feat accomplished by the PIU department.




उमरिया में ₹1.55 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम दो साल में हुआ खस्ताहाल,PIU विभाग का कारनामा,जिला खेल विभाग ने हैंडओवर लेने से किया इनकार,तय मानकों के विपरीत और अधूरे निर्माण का आरोप,प्रशासन ने कही कार्यवाही की बात।

देखें वीडियो -





उमरिया जिला मुख्यालय स्थित कृष्ण ताल परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए निर्माण एजेंसी PIU विभाग ने ₹1.55 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम का निर्माण शुरू किया और दो साल पूर्व ₹1.20 करोड़ खर्च कर स्टेडियम का निर्माण कर दिया लेकिन निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही की गई जिसके कारण स्टेडियम परिसर में बनाया गया ऑफिस चंद दिनों में खस्ताहाल हो गया तस्वीरों में आप देख सकते है कितना जर्जर हो चुका है,मजे की बात है कि बाहर तो निर्माण एजेंसी ने ताला लगा रखा है लेकिन पीछे से दरवाजा खुला है ऑफिस में लगाए गए बिजली उपकरण सहित दरवाजे खिड़की चोरों ने चोरी कर लिया है ।

नहीं हुआ पूरा निर्माण।

स्टेडियम निर्माण में प्राक्कलन अनुसार चारों तरफ बाउंड्री,वाटर ड्रेनेज,400 मीटर ट्रैक,तीरंदाजी का ग्राउंड,हैंडबॉल का ग्राउंड,हॉकी का मैदान और फुटबॉल का ग्राउंड निर्माण कर दिया जाना था लेकिन बाउंड्री और ऑफिस बनकर निर्माण एजेंसी ने करोड़ों की राशि जेब में भर ली जिसके कारण खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने स्टेडियम को हैंडओवर लेने से इनकार कर दिया अब इस मामले में विपक्षी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं तो जिला प्रशासन ने कार्यवाही की बात कही है।

हैंडओवर लेने से किया इनकार

उमरिया जिले में PIU विभाग का यह कोई पहला कारनामा नहीं है इसके पूर्व भी कन्या शिक्षा परिसर और छात्रावास निर्माण में करोड़ों के हेरफेर और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है देखना है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा अनुसार खिलाड़ियों को मिलने वाले लाभ का सपना कब पूरा होगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)



Post a Comment

और नया पुराने