Ticker

6/recent/ticker-posts

डेंगरहा नाले से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर टाली जब्त,वन विकास निगम की कार्यवाही।

डेंगरहा नाले से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर टाली जब्त,वन विकास निगम की कार्यवाही।

Two tractor trolleys seized while illegally excavating sand from Dengraha drain, action taken by Forest Development Corporation.





उमरिया।जिला मुख्यालय से महज पांच किमी दूर स्थित डेंगरहा नाले में वन विकास निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर टाली के साथ रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए जब्त किया है,यह कार्यवाही मंगलवार को वन विकास निगम के उमरिया परिक्षेत्र के कक्षा क्रमांक आर 817 में उस दौरान की गई है जब रेत माफिया खुलेआम प्रतिबंधित वन क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे थे,रेत का अवैध परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित ज़ब्त किया गया है,वन अपराध प्रकरण क्रमांक 65/016 एवं 65/017 दिनांक 09.09.2025 पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।




घंटों चली मशक्कत


वन विकास निगम की छापामार कार्यवाही के दौरान रेंजर सहित वन अमला मौजूद रहा,रेत माफिया विभाग की गाड़ियों को देखकर ट्रैक्टर टाली छोड़कर रफूचक्कर हो गए जिसके बाद वन अमले ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नाले से निकालने में कामयाबी हासिल की।





(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ