Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO:शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का पैदल मार्च,नगर के मुख्य मार्गो में पुलिस ने की पद यात्रा।

VIDEO:शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का पैदल मार्च,नगर के मुख्य मार्गो में पुलिस ने की पद यात्रा।

Police took out a foot march to maintain peace and order, police took out a foot march on the main roads of the city.





उमरिया।जिला मुख्यालय उमरिया में नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार की कोतवाली थाना पुलिस के नेतृत्व में पुलिस बल ने शांति व्यवस्था बनाए रखने पैदल मार्च किया है,इस मौके पर एसडीओपी नागेंद्र सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी मदन सिंह मरावी समेत समस्त उपनिरीक्षक,सहायक उपनिरीक्षक एवं आरक्षक मौजूद रहे,

देखें वीडियो -



नगर के मुख्य मार्गो में पुलिस बल ने पैदल गश्ती करते हुए नवरात्रि पर्व में शांति बनाए रखने की नागरिकों से अपील की साथ सद्भावना के साथ माता के पावन पर्व का उल्लास बनाए रखने का संदेश दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ