Ticker

6/recent/ticker-posts

Videos:-प्रेमी ने प्रेमिका को मारी सरे राह गोली,आत्महत्या का प्रयास करते पुलिस ने दबोचा,ग्वालियर के VIP इलाके की घटना

 

Videos:-प्रेमी ने प्रेमिका को मारी सरे राह गोली,आत्महत्या का प्रयास करते पुलिस ने दबोचा,ग्वालियर के VIP इलाके की घटना

The lover shot his girlfriend in public, the police caught him while he was trying to commit suicide, the incident took place in VIP area of ​​Gwalior





ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को दिनदहाड़े 4 से 5 गोलियां मारी और फिर पुलिस पर भी हथियार तान दिया. यह घटना रूप सिंह स्टेडियम के सामने हुई, जहां पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.




ग्वालियर।रोड पर पड़ी लहूलुहान प्रेमिका, उसके सामने हथियार के साथ बैठा प्रेमी और आरोपी को कंट्रोल करने के लिए दूर खड़ी पुलिस... यह रोंगटे खड़े करने वाला नजारा मध्य प्रदेश के ग्यालियर जिले का था. प्रेमी ने शुक्रवार को अपनी प्रेमिका के सीने और शरीर के दूसरे हिस्से में दिनदहाड़े 5 गोलियां मारी थीं. इसके बाद वह लहूलुहान युवती के सामने बैठा रहा और हथियार लहराता था. पुलिस से कुछ कदम की दूरी पर आरोपी था, लेकिन उसे पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवती को पुलिस अस्पताल लेकर गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो - 




ग्वालियर के वीआईपी इलाके में रूप सिंह स्टेडियम के सामने हुई घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका को 4-5 गोलियां मारी थीं. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. लिव-इन पार्टनर को गोलियों से भूनने के बाद आरोपी प्रेमी युवकी के सामने बैठकर हथियार लहराता रहा. जब पुलिस पहुंची तो उसने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा, लेकिन वह वहां से हटा नहीं. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस बहुत देर तक दूर ही खड़ी रही और आसपास के लोग यह नजारा देखते रहे. पुलिस ने उससे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने नहीं किया. फिर पुलिस ने वहां आंसू गैस के गोले छोड़े. मौका पाकर कुछ पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया, फिर उसकी धुनाई कर दी.
(ब्यूरो रिपोर्ट ग्वालियर)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ