Ticker

6/recent/ticker-posts

नवागत पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने किया पदभार ग्रहण,जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना होगी प्राथमिकता।

नवागत पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने किया पदभार ग्रहण,जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना होगी प्राथमिकता


Newly appointed Superintendent of Police Vijay Bhagwani took charge, maintaining peace and order in the district will be the priority







उमरिया।जिले के नवागत पुलिस कप्तान आईपीएस विजय भागवानी ने शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है,नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने,अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता से धरातल पर उतारा जाएगा,इसके अलावा सामाजिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों तक न्याय की सुविधा प्रदान करने का काम किया जाएगा,ज्वाइनिंग के साथ पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या समेत के साथ सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले के विषय में आवश्यक जानकारी हासिल की है।

मिलेगा अनुभव का लाभ
विजय भागवानी 2012 बैच के IPS अफसर हैं इसके पूर्व वे कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं,उमरिया जिले के पूर्व में भोपाल पुलिस मुख्यालय में स्पेशल ब्रांच में पदस्थ रहे,इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर रह चुके हैं।
क्राइम कंट्रोल,फरियादी को शीघ्र न्याय
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के साथ साथ थाना आने वाले हर फरियादी को समय पर बिना देरी के न्याय उनका लक्ष्य है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ