Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO:चोरी की रेत से लिखी जा रही विकास की इबारत,नदी नालों से रेत चोरी करा रहे सरपंच सचिव,मजदूरों को लगाया काम पर।

VIDEO:चोरी की रेत से लिखी जा रही विकास की इबारत,नदी नालों से रेत चोरी करा रहे सरपंच सचिव,मजदूरों को लगाया काम पर।

The story of development is being written with stolen sand, Sarpanch Secretary is getting sand stolen from rivers and drains and laborers are employed for the job.



उमरिया।खनिज संसाधन से भरपूर उमरिया जिले में खनिज के अवैध दोहन को लेकर माफिया रोज नए पैंतरे आजमा रहे हैं,ताजा मामला पाली जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरदडार का है जहां दो दर्जन मजदूर गांव से लगे नाले से रेत एकत्रित कर चोरी कर रहे हैं,ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में लगने वाली रेत को नियमानुसार न खरीदकर सरपंच एवं सचिव चोरी की रेत से गांव के विकास की इबारत लिख रहे हैं,


देखें वीडियो -



जारी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इस काम में बकायदा दर्जन भर महिला मजदूरों को लगाया गया है जिसमे कुछ महिलाएं नाले में रेत एकत्रित करते और कुछ रेत को तसले में भरकर नाले के ऊपर एकत्रित करती नजर आ रही हैं।

चोरी की रेत से हो रहा विकास।

जिले में पर्यावरणीय मनाही के तहत जून से माह अक्टूबर तक घोषित रेत खदानों से उत्खनन कार्य बंद है ऐसे में ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने रेत चोरी से निर्माण कार्य संपन्न कराने का जुगाड ढूंढ लिया है,पहले मजदूरों से रेत चोरी करवाओ और उसी रेत से निर्माण कार्य करो।
(ब्यूरो रिपोर्ट पाली)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ