Top News

ज्वालामुखी की गोविंदा टीम ने फोड़ी मटकी, कैट ने किया मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

ज्वालामुखी की गोविंदा टीम ने फोड़ी मटकी,

कैट ने किया मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन।




उमरिया।शहर में पहली बार व्यापारिक संगठन कैट द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
कराया गया,शहर के ह्रदयस्थल गांधी चौक में व्यापारिक संगठन ने हजारों नागरिकों जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आकर्षक मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपादित कराई गई है,



आयोजन में व्यापारी, महिलाएं, बच्चे ,बुजुर्ग सभी ने इस आयोजन का आनंद उठाया,आयोजन के चीफ गेस्ट वरिष्ठ व्यापारी जगत नारायण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओपी नगेंद्र प्रताप सिंह के रूप में मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में 10 टोलिया ने भाग लिया जिनके नाम रमपुरी,महरोई,बजरंगदल ख़लेशर, भंगहा,लदेरा,हरिजन मोहल्ला,सब्जी मंडी, भगडा,किरण ताल ,ज्वालाखी,मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रभारी अभिषेक गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं बहुत अच्छा प्रयास किया तदुपरांत जीत का परचम ज्वालामुखी गोविंदा टीम ने लहरा दिया।


 
व्यापारिक संगठन कैट के संगठन मंत्री राहुल अग्निहोत्री, सचिव अश्विनी वाधवा,उपाध्यक्ष मनीष जायसवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, नगर अध्यक्ष हेमंत चांदनी, मीडिया प्रभारी विशाल राजपूत,अविनाश अग्रवाल, कृष्ण गुप्ता, उत्सव गुप्ता , सनी गुप्ता, अमित गुप्ता , अक्षत सोनी, तेजस अग्निहोत्री,सुखदेव गुप्ता मंच संचाल में दुष्यंत सोनी व अरुण गुप्ता एवं हमारे समस्त व्यापारी भाइयों के सहयोग से ही इस आयोजन का सफल संचालन संभव हो सका।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने