Ticker

6/recent/ticker-posts

घुनघुटी से छोटी तुम्मी मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक,एसडीएम ने जारी किए आदेश।

घुनघुटी से छोटी तुम्मी मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक,एसडीएम ने जारी किए आदेश।




उमरिया।जिले के पहली तहसील अंतर्गत घुनघुटी से छोटी तुम्मी मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है,एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह ने सोमवार की देर शाम यह आदेश जारी किया है।

उपरोक्त निर्णय में बताया गया है कि
कार्यालय महाप्रबंधक, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई, उमरिया खलेसर नाका शहडोल रोड, उमरिया (म.प्र.) के पत्र पत्र क्र. 659 / तक. म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा./2025 उरिया, दिनांक 21/07/2025 के माध्यम से पैकेज क्रमांक MP44UPG12 अन्तर्गत निर्मित मार्ग "पुनपुटी से तुम्मीछोट" मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में लेख किया गया है कि पैकेज क्रमांक MP44UPG12 अन्तर्गत "घुनघुटी से तुम्मीछोट" मार्ग पहाड़ी क्षेत्र से होकर गुजरता है, पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वर्षाकाल में प्रतिवर्ष पहाड़ के कुछ भाग से मिट्टी धसकने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसके इमेरजेन्सी कार्य हेतु प्राक्कलन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया है,जिसमें उक्त मार्ग से भारी वाहनों के प्रवेश को बंद कराये जाने का अनुरोध किया गया है,ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके,जिसके बाद एसडीएम महोदय के द्वारा हल्का पटवारी घुनघुटी तहसील पाली के प्रतिवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि ग्राम घुनघुटी से तुम्मीछोट रोड पर वर्षाकाल में भू-स्खलन होता रहता है जिसके कारण भारी वाहन का आने-जाने से खतरा उत्पन्न हो सकता है भारी वाहन इस रोड से आते जाते रहते है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस अवधि में ग्राम घुनघुटी से तुम्मीछोट रोड पर भारी वाहन के आने जाने पर रोक लगाया जाना उचित होगा तत्पश्चात एसडीएम पाली के द्वारा आदेश करते हुए बताया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता 2023 की धारा 163 में प्राप्त शक्तियों के आधार पर यह आदेश देता हूं कि ग्राम घुनघुटी से तुम्मीछोट की पहाडी सड़क में मेरे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले मार्ग में सार्वजनिक परिवहन एवं शासकीय प्रयोजनार्थ वाहन को छोडकर समस्त भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ