मवेशी के लिए बिछाए करंट में फंसकर किसान की मौत,जांच में जुटी पुलिस।
उमरिया।जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम नरवारर 25 में एक लोमहर्षक घटना सामने आई है जहां एक किसान दूसरे किसान के द्वारा मवेशियों से फसल के बचाव के लिए खेत के चारों ओर फैलाए करंट के जाल में फंस गया और किसान की मौत हो गई है,घटना के मुताबिक गांव के किसान पुरुषोत्तम नामदेव की गाय से भागकर बाहर चली गई जिसके पीछे वह उसे बांधने दौड़ा तभी वह चिंतामणि यादव के खेत में लगी जीआई तार से टकरा गया जिसमे बिजली का करंट प्रवाहित था करंट की चपेट में आने से पुरुषोत्तम की मौके पर मौत हो गई वहीं घटना की जानकारी के बाद मंगलवार की सुबह चंदिया थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ