Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में मृत पाए गए वन्य जीव का सैंपल जांच हेतु भेजा गया बरेली एवं जबलपुर, पनपथा बफर का मामला।

बांधवगढ़ में मृत पाए गए वन्य जीव का सैंपल जांच हेतु भेजा गया बरेली एवं जबलपुर, पनपथा बफर का मामला।





घोघरा नाला के पास मृत वन्य प्राणी का शव बरामद,मृत वन प्राणी की प्रजाति ज्ञात करने हेतु सेंपल बरेली एवं जबलपुर भेजा गया।




उमरिया। उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बीट सलखनिया, रेंज पनपथा बफर , उप वन मंडल पनपथा ,वन मण्डल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सुबह बीट प्रभारी एवं श्रमिक पैदल गस्ती के दौरान गस्ती दल को सलखनिया बीट के कक्ष क्रमांक 601 आर एफ के घोघरा नाला के पास क्षेत्र में मृत वन्य प्राणी का शव दिखाई दिया। मृत वन प्राणी की प्रजाति ज्ञात करने के लिए फॉरेंसिक( डी एन ए )जांच हेतु बरेली ( उत्तरप्रदेश ) एवं जबलपुर सेंपल को भेजा गया
उन्होजने बताया कि 9 अगस्त को निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर से सर्चिंग किया गया। दिनांक 10 अगस्ता को डॉक्टर की टीम के विधिवत शव परीक्षण की कार्यवाही की गई। शव परीक्षण में वन्य प्राणी के सभी अंग मौजूद पाए गए। पी एम के दौरान विषरा एकत्रित की गई , इसके परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है वन्य प्राणी की जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही वन्य प्राणी किस प्रजाति का है और किस कारण से मृत्यु हुई है तब ही ज्ञात हो पाएगा। वन अपराध क्रमांक 7450 /05 दिनांक 09 / 08/ 25 दर्ज कर विवेचना की जा रही है। विपरीत परिस्थिति के बावजूद भी टीम के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार विधिवत रूप से कार्यवाही पूर्ण की गई । कार्यवाही के दौरान उपस्थित दलरू- उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया , एन टी सी ए के प्रतिनिधि , वन प्राणी स्वास्थ्य चिकित्सा , डॉक्टर वेटरनरी डॉक्टर मानपुर , सहायक संचालक पनपथा , रेंज ऑफिसर पनपथा बफर , फील्ड स्टाफ , आदि उपस्थित रहे ।वन्य प्राणी का नियमानुसार संस्कार किया गया। विवेचना अधिकारी प्रत्येक श्रीवास्तव परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा बफर कर रहे है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ