Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद की किल्लत की शिकायत के बाद वितरण केंद्र पहुंची मानपुर विधायक,दिए आवश्यक निर्देश।

खाद की किल्लत की शिकायत के बाद वितरण केंद्र पहुंची मानपुर विधायक,दिए आवश्यक निर्देश।




उमरिया।जिले में खरीफ की फसल की बोनी को लेकर किसान खाद संकट से जूझ रहा है जिला मुख्यालय स्थित खाद वितरण केंद्र में सोमवार को सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे थे लेकिन वितरण केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों को खाद देने में आनाकानी और हीलाहवाली की जा रही थी जिससे परेशान किसान वितरण केंद्र के ठीक बगल में स्थित मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह के बंगले पहुंच गए और खाद नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद विधायक महोदया खुद वितरण केंद्र पहुंच गई और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और स्वयं की उपलब्धता में खाद वितरण कराया।

वितरण केंद्र प्रभारी की लापरवाही से किसान परेशान,
किसानों ने बताया कि वितरण केंद्र में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है लेकिन वितरण केंद्र प्रभारी की लापरवाही से किसान समय पर खाद प्राप्त करने से वंचित हो रहे हैं मौके पर पहुंची विधायक ने जिले के कलेक्टर से बात की तो मौके पर एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज एवं उपसंचालक कृषि एसएस मरावी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ