बांधवगढ़ के उपसंचालक पीके वर्मा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएम ने किया सम्मानित,कूनो में पदस्थापना के दौरान उत्कृष्ट चीता प्रबंधन के लिए मिला प्रशस्ति पत्र।
उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उपसंचालक के पद पर पदस्थ प्रकाश कुमार वर्मा (IFS) को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेक्शन सेंटर में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
बांधवगढ़ के उपसंचालक को यह सम्मान कूनो नेशनल पार्क में अपनी पदस्थापना के दौरान तीन वर्षों तक साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों का टीम के साथ कुशल प्रबंधन,संवर्धन एवं संरक्षण कर भारत में चीतों की पुनर्स्थापना में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
प्रकाश कुमार वर्मा (IFS)की इस उपलब्धि को लेकर वन्य जीव प्रेमियों सहित पार्क के क्षेत्र संचालक एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई सहित शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ