Ticker

6/recent/ticker-posts

हाइस्कूल के सामने आया बाघ,NH43 में लगा जाम,घुनघुटी के समीप की घटना।

हाइस्कूल के सामने आया बाघ,NH43 में लगा जाम,घुनघुटी के समीप की घटना।






उमरिया जिले में हाइ स्कूल के बगल में पहुंचा बाघ,बाघ दिवस के मौके पर आई खूबसूरत तस्वीर,NH 43 घुनघुटी के समीप की घटना,मौके पर पहुंचा वन अमला,बाघ को देखने हाइवे में लगा लम्बा जाम।




उमरिया।खबर उनरिया जिले से है जहां अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो दिल को सुकून देने वाली है घटना,जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में घुनघुट्टी हाइ स्कूल के समीप मंगलवार की सुबह एक बाघ चहलकदमी करता हुआ आ पहुंचा है जिसके बाद अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया,बाघ को देखने जहां स्थानीय नागरिक और छात्रों ने झुंड बना लिया वहीं हाइवे से गुजर रहे वाहनों ने भी सड़क में ही वाहन को रोककर बाघ का दीदार करने में जुट गए हैं,बता दें यह इलाका बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगा है,अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर यह तस्वीर मध्यप्रदेश में बाघों के सरंक्षण की अद्भुत तस्वीर को बयान करती है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ