मगधी जोन बना बाघों की कब्रगाह,दो और आरोपी गिरफ्तार,अब तक दो बाघों के शिकार का बड़ा खुलासा।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ा खुलासा,शिकारियों ने करंट बिछाकर दो बाघों को उतारा मौत के घाट,आरोपियों की निशानदेही पर जांच टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,पार्क के मगधी कोर जोन में बाघों को शिकारियों ने बनाया निशाना,दो और आरोपी गिरफ्तार।
उमरिया।बड़ी खबर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से है जहां शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए मगधी कोर जोन में दो वयस्क बाघों के शिकार की बात कबूल की है,पार्क की जांच टीम ने आरोपियों के कबूलनामें के बाद मगधी परिक्षेत्र में घटनास्थल का आरोपियों की मौजूदगी में मुआयना किया है,पार्क प्रबंधन ने घटना में शामिल दो और आरोपियों रामभुवन सिंह एवं दशरथ बैगा दोनों निवासी ग्राम रोहनिया को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर घटना की और जांच के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है,पार्क प्रबंधन ने आरोपियों के पास से अभी तक 13 नाखून और निचले जबड़े के दो दांत बरामत किए हैं,ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि बाकी खाल सहित अन्य अवयव कहां हैं कहीं आरोपियों ने उन्हें किसी को बेच तो नहीं दिया है,
इस सनसनीखेज वारदात में जिस तरह आरोपी वारदात के पकड़ाए हैं उससे पूरा पार्क का कंजरवेशन सिस्टम हिल गया है,शिकारियों ने मगधी कोर जोन में जहां घटना को अंजाम दिया है वहां किसी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है ऐसे में शिकारियों के द्वारा बाघ का प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दो बाघों को करंट लगाकर मौत के घाट उतार देना प्रबंधन पर कई सावल खड़े करता है,जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण दो बाघ शिकारियों के निशाने पर आ गए।
आरोपियों ने अपने कबूलनामें में बताया है कि उन्होंने बाघ की शिकार की घटना पहले बाघ को साल भर पहले और दूसरे को चार माह पहले मौत के घाट उतारा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ