Ticker

6/recent/ticker-posts

42 एकड़ वन भूमि में अतिक्रमण को कराया गया खाली,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही।

42 एकड़ वन भूमि में अतिक्रमण को कराया गया खाली,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही,टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के मेनडरा बीट अंतर्गत बगदरा क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण।



उमरिया। क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि भूरा गायकवाड उप वन मंडल अधिकारी पनपथा में प्रतीक श्रीवास्तव रेंज अधिकारी पनपथा बफर की टीम द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पनपथा बफर रेंज के अंतर्गत मेनडरा बीट के बगदरा क्षेत्र में कक्ष क्रमांक आर एफ 489 में 6 हेक्टर एवं मेनडरा क्षेत्र में कक्ष क्रमांक 487 में 12 हेक्टेयर वन भूमि में अतिक्रमण को बेदखली की कार्यवाही कर अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। इस दौरान 18 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

आरोपी रज्जू पिता सेमली भूमिया उम्र 47 वर्ष ग्राम बगदरा पोस्ट खितौली तहसील बरही जिला कटनी को माननीय न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया जायेगा।50 से अधिक कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति में एवं दो जे सी बी मशीन और तीन ट्रैक्टर की सहायता से अतिक्रमण को बेदखल किया गया ।इस प्रकार से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अपराध की रोकथाम हेतु सतत रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में पनपथा कोर रेंज रमेश पटले , पतौर कोर रेंज का स्टाफ एवं वन विद्यालय ताला के वनरक्षक ट्रेनिंग प्राप्तकर्ता महिला वन कर्मचारी उपस्थित रहे ।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ