जंगली हाथियों ने उजाड़ा सरपंच का घर,की तोड़फोड़,जान बचाकर भागे लोग।
उमरिया जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम गुरुवाही में सरपंच के घर को दो हाथियों ने बनाया निशाना,तोड़फोड़ कर किया नष्ट।
उमरिया जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम गुरुवाही में जंगली हाथियों ने बीती रात सरपंच के घर में धावा बोला और घर को पूरी तरह नष्ट कर दिया,घरवालों ने भागकर जान बचाई,सूचना के बाद पार्क की टीम और ग्रामीणों ने हल्ला मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने बताया है कि दो जंगली हाथियों का मूवमेंट ग्राम गुरुवाही के समीप था जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है,घटना के बाद उन हाथियों पर पार्क की निगरानी टीम नजर बनाए हुए है।
छह जंगली हाथियों का दल अलग मौजूद।
पार्क प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी है कि ग्राम गुरुवाही में आतंक मचाने वाले दो जंगली हाथियोंके अलावा छह जंगली हाथियों का दल अलग से पतौर परिक्षेत्र के समीपी गांवों में विचरण कर रहा है जिनसे ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर मॉनिटरिंग टीम तैनात की गई हैं साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ