गंदगी करने वालों के विरुद्ध एसडीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश,संयुक्त कलेक्ट्रेट का निरीक्षण।
उमरिया । अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ कमलेश नीरज ने बुधवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित शाखाओं का आंतरिक एवं बाह्य निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा,महिला बाल विकास विभाग, जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, कंट्रोल रूम, लोक सेवा गारंटी, उद्यानिकी विभाग, सर्व शिक्षा अभियान,भू अभिलेख शाखा, जिला योजना सांख्यिकी विभाग सहित अन्य कार्यालयों का अवलोकन किया,निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि संयुक्त कलेक्ट्रे्ट परिसर में साफ सफाई का वातावरण रखें ,
एसडीएम ने कहा है कि यहां पर समस्त जिले से हितग्राही अपना कार्य कराने आते है,गंदगी रहने पर विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है, जिसका शिकार हम सभी हो सकते है।इसलिये आवश्यक है कि कार्यालय के अंदर एवं बाहर साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखे,उन्होने निर्देश दिए कि संयुक्त कलेक्ट्रेेट परिसर में जगह जगह पर धूम्रपान निषेध संबंधी स्टीकर चस्पा किया जाएगा तथा उसका पालन कराया जाएगा ताकि कलेक्ट्रेट परिसर पर गंदगी नही फैलने पाए। इसके साथ ही कार्यालयीन कर्मचारियों के अलावा अन्य बाहर का व्यक्ति गुटखा खाकर थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्मानें की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


0 टिप्पणियाँ