Video:सावन में मुर्गे का शौकीन अजगर,वन विभाग ने किया रेस्क्यू,
जिंदा मुर्ग़े का शौकीन हुआ अजगर, मुर्ग़े के रहवास इलाके में अजगर हर रोज करता था जिंदा मुर्ग़े का शिकार, अचानक लगातार काम हो रहे मुर्ग़े कि ग्रामीणों ने शुरू की निगरानी तब खुला अजगर का पोल।
देखें वीडियो -
सीधी।मध्य प्रदेश की सीधी जिले में एक अजगर जिंदा मुर्ग़े का शौकीन है,गांव में मुर्गो के रहवास इलाके में अजगर पहुंच कर हर रोज जिंदा मुर्ग़े का शिकार कर रहा था, अचानक से बस्ती में सावन महीने में कम हो रही मुर्गों की संख्या को लेकर आश्चर्यचकित हुए,जहाँ रहवासियों ने मुर्गों की निगरानी शुरू की तो एक अजगर मुर्गा चोर निकल गया,जिसकी सूचना रह वासियों ने वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने अजगर का रेस्क्यु कर रहवासियों के सामने ही अजगर के पेट से मुर्गे को बाहर निकलवा कर जंगल मे छोड़ दिया है।
सावन में हुआ मुर्गे का शौकीन
सावन का महीना है लोग भले ही मुर्गा खाना छोड़ दिए होंगे लेकिन सीधी जिले में तो अजगर अभी जिंदा मुर्गी का शौकीन है,घटना का खुलासा तब हुआ जब सीधी जिला मुख्यालय 50 किलोमीटर दूर स्थित पैपाखरा गाँव के आदिवासी बस्ती से लगातार मुर्गा गायव होने की घटना सामने आने लागी, एक सप्ताह के भीतर बस्ती से अलग-अलग पांच मुर्ग़े गायब हो चुके थे जिसे लेकर बस्ती वालों से लेकर गांव भर के लोग परेशान थे, लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि सावन का महीना है, ऐसे में अन्य लोग भी मुर्ग़े का सेवन नहीं करेंगे तब ऐसे में मुर्ग़े कहां गायब हो रहे हैं, जब गांव वालों ने इसकी निगरानी करना शुरू कर दी तब खुलासा हुआ कि अजगर सर्प मुर्गा चोर है, जो एक सप्ताह के भीतर बस्ती भर से अलग-अलग चार जिंदा मुर्गे का शिकार कर चुका है, जैसे ही अजगर ने पांचवें मुर्गे को अपना शिकार बनाया तब ग्रामीणों ने देख लिया बल्कि इस पूरी घटना की सूचना वन विभाग को दी,मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पहले तो अजगर का रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया उसके ठीक बा अजगर के पेट से मुर्गे को बाहर निकालने की कावायत शुरू कर दी, 4 मिनट के भीतर अजगर ने जमीन पर अपने आप को पटक पटक कर मुर्गे को बाहर निकाल दिया जिसे देख रहावासी भी भौकचक्के हो गए, अजगर रेस्क्यू टीम में शामिल पंकज मिश्रा ने बताया कि आदिवासी बस्ती के गांव में अजगर सर्प अलग-अलग पांच मुर्ग़े का शिकार किया है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया है।।
बाहर हाल अब तक लोगों को चोरी करते अक्सर पकड़ा जाता था लेकिन यहां यह पहला मौका है जब अजगर सर्प को रह वासियों ने मुर्गा चोरी करते पड़ा है, यही वजह है की राह वास अब विभाग से हुई मुर्गा की छतिपूर्ति मांग रहे हैं, ऐसे में आप देखना दिलचस्प यह होगा कि विभाग रह वासियों की मुर्गा चोरी की छत पूर्ति कबतक कर पाने में सफल होता है।
(ब्यूरो रिपोर्ट सीधी)
0 टिप्पणियाँ