चार लोगों के ऊपर हमला कर घायल करने वाली बाघिन पिंजरे में कैद,बाड़े में रखकर किया जाएगा उपचार।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र अंतर्गत कोठिया एवं कुशमहा गांव में वनकर्मी समेत चार लोगों को घायल करने वाली बाघिन का शुक्रवार को पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर लिया है,बाघिन के शरीर में मामूली चोटें नजर आई है पार्क के वन्य जीव चिकित्सक बाघिन का उपचार करेंगे,
उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र के कोठिया एवं कुशमहा गांव में आतंक मचाने वाली बाघिन को पार्क प्रबंधन ने RF 428, बीट पनपथा, रेंज पतौर से विभागीय हाथियों और एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम की मदद से शुक्रवार की सुबह पिंजरे में कैद कर लिया है,बाघिन के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं,प्रबंधन के मुताबिक बाघिन का उपचार करके उसे बहरहा इनक्लोजर में रखा जाएगा,जहां उसके स्वभाव में अध्ययन के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बता दें बीते एक माह में दो बार कोठिया और कुशमाहा ग्राम में घुसकर एक वनकर्मी समेत 3 लोगों को घायल कर चुकी थी और शारीरिक रूप से अस्वस्थ थी,रेस्क्यू के बाद बाघिन को इनक्लोजर में शिफ्ट किया गया है,जहां नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा,बाघिन के रेस्क्यू कार्य में क्षेत्र संचालक BTR, सहायक संचालक पनपथा, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी बांधवगढ़ ओर संजय टाइगर रिजर्व, रेंजर पतौर, रेंजर पनपथा कोर, रेस्क्यू टीम, तीन विभागीय हाथी सूर्या, लक्ष्मण ओर गणेश ओर अन्य फील्ड स्टाफ मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ