Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में सिविल डिफेंस वालेटिंयर के नामांकन शुरू,बांधवगढ़ में बाहरी पर्यटकों की जांच के भी निर्देश।



उमरिया में सिविल डिफेंस वालेटिंयर के नामांकन शुरू,बांधवगढ़ में बाहरी पर्यटकों की जांच के भी निर्देश।


जिले के नागरिको की सुरक्षा के संबंध मे कलेक्टर सभागार में बैठक संपन्न
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अफवाहों से बचने, सोषल मीडिया पर भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं, रील्स को अपलोड , फारवर्ड नही करने की अपील की।




उमरिया। कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में वर्तमान में अप्रत्याषित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में बैठक संपन्न हुई,बैठक में कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहे,सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर आदि पर ऐसी कोई भी भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं ,पोस्ट, वीडियो,रील्स को अपलोड एवं फारवर्ड नही करें,यदि जांच के दौरान ऐसा करना पाया जाता है तो उसके विरूध्द भारतीय न्याय संहिता एवं अन्य सुसंगत अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिष्चित की जाएगी।

उमरिया में सिविल डिफेंस वालेटिंयर के नामांकन शुरू,बांधवगढ़ में बाहरी पर्यटकों की जांच के भी निर्देश।
कलेक्टर ने कहा है कि आम जन में भय का वातावरण पैदा नहीं हो,उन्हें यह संदेष दिया जाए कि हम हर परिस्थितियों से निपटनें के लिए तैयार है,थाना स्तर पर आसामाजिक तत्वों की सूची तैयार करें,जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07653-222988 है।

इसी तरह अनुभाग स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए,जिला एवं ग्रामीण स्तर पर स्थित अस्पतालो में डाक्टरों की उपलब्धता ,दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित किया जाए तथा ब्लड डोनेषन करने वाले व्यक्तियों की भी सूची तैयार करने के निर्देष दिए गए।
उन्होने कहा कि पेट्रोल पंप में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल की उपलब्धता तथा पीडीएस की दुकानो में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिष्चित किया जाए,जिले के सेंसटिव प्वाइंट का निरीक्षण किया जाए,होटलो, ढाबों,रिर्सोटो में बाहर से आकर रूकने वाले नागरिकों की पहचान सुनिष्चित की जाए । संदिग्ध प्रतीत होने पर कार्यवाही की जाए। नगरीय क्षेत्रो में पर्याप्त मात्रा में फायर बिग्रेड की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता बनी रहे, इस पर विषेष ध्यान दिया जाए।

उमरिया में सिविल डिफेंस वालेटिंयर के नामांकन शुरू,बांधवगढ़ में बाहरी पर्यटकों की जांच के भी निर्देश।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि में विस्फोटक साम्रगी बेचने एवं बनाने वाली दुकानों के लाइसेंस का अवलोकन किया जाए तथा सूची बनाई जाए,निर्धारित मापदंड के अनुसार विस्फोटक की दुकान संचालित नही होने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिष्चित की जाए,प्रायवेट ड्रोन यदि बिना अनुमति के उड़ रहा है तो उस पर विधिसंगत कार्यवाही की जाए,ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग व्दारा की जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाष पर आगामी आदेष तक रोक लगा दिया है, शासकीय सेवको को मुख्यालयो में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं, प्रतिबंध अवधि में विषेष परिस्थितियों में अवकाष के लिए आवेदन कलेक्टर की अनापत्ति उपरांत सक्षम अधिकारी व्दारा स्वीकृत किया जा सकेगा,बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि जिले में 464ग्राम रक्षा, समितियां के सदस्य है,इसके अलावा सिविल डिफेंस वालेटिंयर के नामांकन में एनसीसी, एन एस एस, ग्राम रक्षा समिति, भूत पूर्व सैनिकों, रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को प्राथमिकता प्रदान की जाए। 

ब्लैक आउट, ड्रिल, मॉकड्रिल की तैयारी की जाए,सायरन के लिए ऐसी जगहों का चिन्हांकन किया जाए ,जिससे सायरन की आवाज तीन किलोमीटर तक के एरिया तक सुनाई दें, सायरन को लगाने, बंद करने की जानकारी से सभी अवगत रहे। सायरन के लिए कर्मचारियों की ड्यिुटी लगाई जाए तथा उसकी एक कापी थानों में भी उपलब्ध कराई जाए। जगहों का चिन्हांकन मजिस्ट्रेट, नगर पालिका, एमपीईबी व्दारा संयुक्त रूप से किया जाए।

उमरिया में सिविल डिफेंस वालेटिंयर के नामांकन शुरू,बांधवगढ़ में बाहरी पर्यटकों की जांच के भी निर्देश।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर षिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ कमलेष नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, समस्त थानों के नगर निरीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ