Top News

इको सेंटर में सिखाया गया कैसे करें गिद्धों की गणना,पार्क और वन विभाग के अफसर हुए शामिल



इको सेंटर में सिखाया गया कैसे करें गिद्धों की गणना,पार्क और वन विभाग के अफसर हुए शामिल



उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार को वन अधिकारियों की गिद्ध गणना कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पार्क प्रबंधन और वन विभाग के अफसरों एवं फील्ड स्टाफ ने हिस्सा लिया,कार्यशाला में गिद्धों की प्रजाति,भारत और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पाए जाने वाले गिद्ध,उनके आवास स्थलों के बारे में बारीकी से बताया गया साथ ही गिद्ध गणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई कार्यशाला में पार्क के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय,उपसंचालक पीके वर्मा, डीएफओ उमरिया विवेक सिंह समेत समस्त एसडीओ वन परिक्षेत्राधिकारी एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।कार्यशाला के उपरांत सभी अधिकारियों एवं स्टाफ को फील्ड भ्रमण कराया गया है।उप संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि गिद्धों की गणना में स्पष्टता एवं वैज्ञानिक तरीके से  गिद्धों की गणना के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Post a Comment

और नया पुराने