Ticker

6/recent/ticker-posts

रोक के बाद भी खेतों में नरवाई जला रहे किसान,रिहायशी इलाकों तक पहुंची आग।



रोक के बाद भी खेतों में नरवाई जला रहे किसान,रिहायशी इलाकों तक पहुंची आग।

जिले में गेहूं की कटाई के बाद किसान खेतों में नरवाई जला रहे हैं जबकि कलेक्टर ने 21 अप्रैल को इस पर रोक लगाई थी,वन परिक्षेत्र उमरिया के जरहा गांव की पहाड़ी में भीषण आग पर बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जरहा वन क्षेत्र से नजदीक शनिवार को भी खेत में नरवाई जलाई जा रही है। वन क्षेत्रों से नजदीक जलाई जा रही नरवाई से आग वन क्षेत्रों में या फिर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाती है,कलेक्टर ने हार्वेस्टर मालिकों को निर्देश दिए थे कि फसल कटाई में कंबाइन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम या स्ट्रा रीपर का उपयोग अनिवार्य है। पर्यावरण विभाग के 15 मई 2017 के नोटिफिकेशन के अनुसार नरवाई में आग लगाना दंडनीय अपराध है।




रोक के बाद भी खेतों में नरवाई जला रहे किसान,रिहायशी इलाकों तक पहुंची आग।

फिर भी जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर पिपरिया कालरी के पास नरवाई जलती देखी गई। जरहा गांव के खेतों में भी नरवाई जलाई जा रही है, कृषि उपसंचालक संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि फील्ड स्टाफ को नरवाई जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ