घुनघुटी में पथौरा कोल भूमिगत परियोजना के लिए प्रभावित तीन गांवों की लोक सुनवाई संपन्न,आम जनता की सुनी गई समस्याएं।
उमरिया।जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत घुनघुटी ग्राम में भारत सरकार द्वारा आबंटित पर पथौरा कोल भूमिगत ब्लॉक की लोक सुनवाई गुरुवार को स्थानीय विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई,अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम एवं रीजनल ऑफिसर पर्यावरण मुकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई,लोक सुनवाई के दौरान SDM पाली अंबिकेश प्रताप सिंह,जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह,तहसीलदार डीलन सिंह मरावी,कोल ब्लॉक से प्रभावित ग्राम घुनघुटी,गिठौरी,पतनार कला के ग्रामीण मौजूद रहे,आयोजन को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने जनता को बताया कि लोक सुनवाई के दौरान जनता की तरफ से आई आपत्तियों एवं सुझावों को भारत सरकार को अक्षरशः भेजा जाएगा जिसके बाद कोल ब्लॉक आबंटन की एनओसी सरकार के द्वारा जारी की जाएगी,लोक सुनवाई के दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने गांव में विकास रोजगार,शिक्षा,चिकित्सा,पर्यावरण,जल आपूर्ति,जैव विविधता,उचित मुआवजा,जंगल और वन्य जीव के सरंक्षण को लेकर कंपनी के सामने मांग रखी जिस पर कंपनी ने अपना पक्ष रखते हुए ग्रामीणों की सभी मांगों को शासन की मंशानुरूप पूर्ण करने का भरोसा दिया,बता दें भारत सरकार द्वारा जिले के पाली ब्लॉक में आठ कोल परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका ऑक्शन होने के बाद कंपनियों ने कोयला खनन की बेसिक प्रक्रिया की शुरुआत की है।
घुनघुटी में पथौरा कोल भूमिगत परियोजना के लिए प्रभावित तीन गांवों की लोक सुनवाई संपन्न,आम जनता की सुनी गई समस्याएं।
0.80 मिलियन टन सालाना कोयला का उत्पादन,
पथौरा कोल ब्लॉक परियोजना के ऑक्शन के बाद कोल उत्खनन का कार्य मेसर्स बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड मिला है,परियोजना की अनुमानित लागत 613.75 करोड़ रुपए एवं कार्यकाल 50 वर्ष का है और कुल 554 हेक्टेयर क्षेत्र में भूमिगत कोयला उत्खनन किया जाएगा परियोजना में प्रभावित ग्राम घुनघुटी,गिठौरी,पतनार कला शामिल है,
घुनघुटी में पथौरा कोल भूमिगत परियोजना के लिए प्रभावित तीन गांवों की लोक सुनवाई संपन्न,आम जनता की सुनी गई समस्याएं।
घुनघुटी में बनेगा सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल।
बजरंग पावर एंड इस्पात कंपनी के प्रतिनिधि एसडी द्विवेदी ने आम जनता की तरफ से बताई गई मांग और सुझावों पर कंपनी का पक्ष रखते हुए कहा कि ग्रामीण जनों की मांग पर घुनघुटी में कंपनी सर्वसुविधा युक्त अस्पताल,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आधुनिक विद्यालय,गांवों में बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के विकास की बात कही है,साथ ही वन एवं वन्य जीव सरंक्षण,वाटर लेबल,पर्यावरण, डस्ट आदि से बचाव एवं रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने का भरोसा दिया।
घुनघुटी में पथौरा कोल भूमिगत परियोजना के लिए प्रभावित तीन गांवों की लोक सुनवाई संपन्न,आम जनता की सुनी गई समस्याएं।
खुलकर रखी अपनी बात।
लोक सुनवाई के दौरान तीनों ग्रामों के ग्रामीण मौजूद रहे,इस दौरान लोगों ने अपने पक्ष की पूरी बात खुलकर रखी।आयोजन में जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष, अवधेश सिंह बघेल,सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत द्विवेदी,अशोक नायक प्रदीप तिवारी,जाकिर खान,दिनकर सिंह,दीप्ति सिंह,सूर्यभान यादव,अभय शिवहरे एवं पवन अवस्थी ने संबोधित किया और अपने विचार रखें।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ