लहूलुहान हालत में रेल ट्रैक पर मिला युवक,शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर।
उमरिया।जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले कटनी बिलासपुर रेल उपखंड में डाउन ट्रैक में गुरुवार को एन एच 43 के समीप स्थित मंसूरी पेट्रोल पंप के समीप पोल क्रमांक 587/7 में एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला है जिसकी जानकारी के बाद 108 एंबुलेंस को खबर की गई,जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शहडोल रेफर किया गया है,मामले में 108 पायलट सरफराज खान व ईएमटी अजय द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी पर बिना समय गंवाए 108 मौके पर पहुंची,और अस्पताल लाया गया है,घायल युवक के सर सहित शरीर के कई अंग गम्भीर रूप से चोटिल है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ