Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी ने किया चंदिया उर्स स्थल का निरीक्षण



कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी ने किया चंदिया उर्स स्थल का निरीक्ष,दिए आवश्यक निर्देश।

उमरिया।चंदिया हजरत नौगजा शाहदाता रहमतुल्ला अलैह के उर्स का आयोजन 9, 10 एवं 11 मई 2025 को किया जाना है । नौगजा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उर्स मेला स्थल का कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, वनमंडलाधिकारी विवेक सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज ने निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होने उर्स तक पहुंचने वाले मार्गाे के समतलीकरण, उर्स के दौरान निर्वाध्द रूप से बिजली व्यवस्था किए  जाने, पेयजल व्यवस्था किए जाने, वाहनों हेतु पार्किग व्यवस्था  किए जाने, उर्स में दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगवाने, मजार के चारो तरफ प्रकाश की व्यवस्था किए जानें, रेल्वे स्टेशन चंदिया से नौगजा तक आने वाले मार्गाे में प्रकाश व्यवस्था किए जानें का निर्णय लिया गया। 

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वनमंडलाधिकारी ने किया चंदिया उर्स स्थल का निरीक्ष,दिए आवश्यक निर्देश।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी विवेक सिंह, अतिरिक्तग पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, नगर परिषद चंदिया के उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, सीएमओ चंदिया रोहित उपाध्याष, नगर निरीक्षक चंदिया ज्योति शुक्ला, उर्स कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल नसीब खान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी आर गायकवाड़, सीएमएचओ डा एस बी चौधरी, तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल, जनप्रतिनिधि पंकज तिवारी, पत्रकार एजाज खान सहित व्यवस्था से जुडे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ