![]() |
बाघिन के हमले से स्थायीकर्मी घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा पतौर परिक्षेत्र के कई गांवों में दहशत और जनहानि के मामले को अंजाम देने वाली बाघिन के रेस्क्यू में जुटे स्थायीकर्मी के ऊपर बाघिन ने हमला कर घायल कर दिया है घटना उस दौरान की है जब सोमवार को पार्क की टीम पतौर परिक्षेत्र के पनपथा बीट के जंगल में बाघिन की पैदल सामूहिक कर तलाश कर रही थी उसी दौरान झाड़ियों में छिपी बाघिन ने रामसोहावन चौधरी नामक स्थायीकर्मी के ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया जिसके बाद पार्क की टीम ने घायल स्थायीकर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है,घायल स्थायीकर्मी का उपचार कराया जा रहा था इसी बीच राम सोहावन के परिजन उसे गहन उपचार के लिए कटनी लेकर चले गए हैं।
विभागीय हाथी कर रहे बाघिन की तलाश
स्थायीकर्मी को घायल करने के बाद बाघिन जंगल की भाग गई इस घटना के बाद बाघिन की तलाश में हुए स्थायीकर्मियों ने जंगल से दूरी बना ली है वहीं पार्क प्रबंधन विभागीय हाथियों के माध्यम से आतंकी बाघिन की तलाश में जुटा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ