मंदसौर के भीषण सड़क हादसे में 06 की मौत,चार घायल,बचाव कार्य में जुटे कर्मी की भी मौत,मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा।
मंदसौर।रविवार दोपहर को हुए एक सड़क हादसे में 06 लोगो की मौत हो गई है,जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित गति से आ रहे एक इको कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी,जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी,इस हादसे में 06 लोगो की मौत हो गई है एवं चार अन्य लोग घायल हैं, घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले बूढ़ा टकरावत फंटे की है,घटना रविवार की है इको वैन में 08 से ज्यादा लोग सवार थे,यह सभी लोग नीमच जिले में माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे,राहत और बचाव कार्य जारी है।
मंदसौर के भीषण सड़क हादसे में 06 की मौत,चार घायल,बचाव कार्य में जुटे कर्मी की भी मौत,मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
घटना की जानकारी के बाद प्रदेश के मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी पहुंच गए और घटना स्थल पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा हैं साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया घटना में चार लोग घायल है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है ।
मंदसौर के भीषण सड़क हादसे में 06 की मौत,चार घायल,बचाव कार्य में जुटे कर्मी की भी मौत,मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
रेस्क्यू में जुटे कर्मी की भी से मौत,
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया है कि बड़ा दर्दनाक हादसा है हादसे में कुल 13 लोग शामिल थे जिसमें बच्चे भी शामिल हैं घटना के बाद कुएं से शव एवं कार को निकलते समय रेस्क्यू कार्य में हुए मनोज की भी कुएं में मौजूद जहरीली गैस से मृत्यु हो गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ