Top News

छह साल की मासूम से दरिंदगी,हिरासत में आरोपी।


उमरिया में छह साल की नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म,तीन दिनों तक करता रहा दैहिक शोषण,आरोपी अल्ताफ गिरफ्तार,पाली थाने का मामला।

उमरिया जिले में फिर एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है घटना पाली थाना अंतर्गत है जहां छह साल की मासूम से आरोपी ने दरिंदगी की है आरोपी दिनों दिनों तक पीड़ित किशोरी से दुष्कर्म करता रहा जानकारी के बाद परिजनों ने थाना में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया और आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/23 धारा 376 ab,376(2)(j),342 506 भादंसं व पाक्सो एक्ट की धारा 5 (m)/6 दर्ज किया जाकर उसकी गिरफ्तारी की गई और न्यायालय में पेश किया गया जहां से जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अल्ताफ को जेल भेज दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने