प्रदेश की खुशहाली की कामना मांगने माता बिरासिनी के दरबार पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव।
Chief Minister Dr. Mohan Yadav visited the temple of Mata Birasini to pray for the prosperity of the state.
प्रदेश की जनता की खुशहाली और विकास की कामना को लेकर राज्य के मुख्य पत्नी के साथ साल के आखिरी दिन उमरिया जिले के ख्यातिप्राप्त माता बिरासिनी के दरबार पहुंचे और दर्शन पूजा अर्चना की।
वीडियो देखें -
उमरिया।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को बिरसिंह पर पाली स्थित माता बिरासिनी के दरबार पहुंचे हैं,पत्नी के साथ मुख्यमंत्री ने माता के दर्शन किए और पूजा पाठ की है बता दें मुख्यमत्री मंगलवार से उमरिया जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहे हैं,जहां उन्होंने बांधवगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को पार्क भ्रमण किया और उसके बाद गुरुवाही हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में सवार होकर बिरसिंहपुर पहुंचे जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया जिसके बाद सीएम ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की,इस दौरान उनके साथ मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह सहित प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा,पूजा पाठ उपरांत सीएम उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे और भोपाल के लिए रवाना हो गए।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें