BLO ने हासिल किया 100 फीसदी SIR का लक्ष्य,जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित ।
BLO achieved 100% SIR target, honored by District Election Officer.
उमरिया जिले में SIR कार्य में BLO ने हासिल किया लक्ष्य,100 फीसदी SIR कार्य को किया पूर्ण,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित,विधानसभा बांधवगढ़ 89 के मतदान केंद्र क्रमांक 208 ऊमरपानी का मामला।
See Video:-
उमरिया जिले में तय सीमा से 14 दिन पूर्व बीएलओ ने SIR का लक्ष्य हासिल कर लिया है जिले की बांधवगढ़ 89 विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 208 उमर पानी के बीएलओ नाथूलाल कोल ने गहन मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लिया लिया और अपनी पूरी टीम की मदद से 20 नवम्बर को ही अपने बूथ के 328 मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण सूची में जोड़ दिए और डिजिटलाइजेशन का काम भी पूरा कर दिया है,BLO की इस उपलब्धि को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिले के प्रभारी कलेक्टर अभय सिंह ने कलेक्टर ऑफिस में BLO का फूल मालाओं से स्वागत किया है BLO नत्थू लाल ने बताया है कि उसने अपनी टीम की मदद और वरिष्ठ अधिकारियों की प्रेरणा से इस कार्य को पूर्ण किया है इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीता डेहरिया तहसीलदार दिलीप सोनी मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ