बांधवगढ़ में बाघ की मौत,पांच दिन पुराना मिला शव,गश्ती पर उठे सवाल।
Tiger dies in Bandhavgarh, five-day-old carcass found, questions raised on patrolling.
उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है ताजा मामला टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर बीट का है जहां के सलखनिया बीट के जंगल में बाघ का चार से पांच दिन पुराना क्षतविक्षत शव मिला है,शव पूरी तरह से सड़गल चुका है जिसके कारण शव के मादा या नर होने की पुष्टि नहीं की गई है,रोजाना गश्ती वाले इलाके में बाघ की मौत हो जाना और कई दिनों तक इसका पता नहीं चलना पार्क की गश्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है,घटना की जानकारी के बाद पार्क की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम से बाघ के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)

0 टिप्पणियाँ