खेत में करंट की चपेट में आने सेससुर बहू की मौतचारा काटने गए थे खेत, जाली में फैल गया था करंट
पन्ना। जिले के शाहनगर मे शनिवार को खेत मे काम कर रहे ससुर बहू की करेंट की चपेट मे आने से मौत हो गयी। इस सम्बन्ध मे शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया की यह घटना उस समय घटी जब वह गावं के समीप केन नदी पार आपने खेत मे चारा काट रहे थे तभी बहू को का हाथ खेत की सुरक्षा के लिए लगायी गयी जाली से टकरा गया।जिसमे करेंट प्रवाहित था। दोनों शवों को पीएम उपरांत परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना)

0 टिप्पणियाँ