Ticker

6/recent/ticker-posts

मामूली विवाद में युवक की हत्यातीन आरोपी गिरफ्तार,नौरोजाबाद थाने का मामला।

मामूली विवाद में युवक की हत्यातीन आरोपी गिरफ्तार,नौरोजाबाद थाने का मामला।





जिले के नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र के बिलासपुर मोहल्ले में पड़ोसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। छठ कुमार साहू और उनके पड़ोसी के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें छठ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,मामले की जांच जारी है।

उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र के बिलासपुर मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पड़ोसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि छठ कुमार साहू और उनके पड़ोसी सुशील कुमार सोनी के बीच किसी बात को लेकर देर रात कहासुनी हो गई। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि पड़ोसियों ने मिलकर छठ कुमार साहू की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वे लहूलुहान हो गए।गंभीर हालत में घायल छठ कुमार साहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत नौरोज़ाबाद थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उनकी दुखद मृत्यु हो गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया।स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग नौरोज़ाबाद थाने पहुंच गए। आक्रोशित नागरिकों ने आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए थाना परिसर का घेराव कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस घटना से पूरे नौरोज़ाबाद क्षेत्र में मातम का माहौल है, पुलिस ने स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ