Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO:बाघ की दहाड़ और हमले से विचलित हुआ हाथी दल,देखिए बांधवगढ़ की दिल दहला देने वाली घटना।

 

VIDEO:बाघ की दहाड़ और हमले से विचलित हुआ हाथी दल,देखिए बांधवगढ़ की दिल दहला देने वाली घटना।

The elephant herd was disturbed by the roar and attack of the tiger, see the heart-wrenching incident of Bandhavgarh.




रेस्क्यू के दौरान हाथी और महावत के ऊपर बाघ का हमला,बाल बाल बची महावत की जान,गांव के समीप बैठे बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने के दौरान हुआ हादसा,टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ से लगे बल्हौंड ग्राम के मुंहबोला की घटना।

वीडियो 




उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल से लगे ग्राम बल्हौंड के मुंहबोला में बीते दिनों बाघ ने मवेशी का शिकार किया था जिसके बाद बाघ का मूवमेंट उसी गांव के समीप था जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर टाइगर रिजर्व की टीम हाथी दल के साथ बाघ को जंगल की ओर वापस भेजने के लिए पहुंची और रेस्क्यू के दौरान बाघ ने खूंखार तरीके से हाथी दल पर हमला कर दिया बाघ की दहाड़ और हमले से विभागीय हाथी विचलित हो गया और वापस भागने लगा इस दौरान महावत की जान बाल बाल बची महावत को मामूली चोट आई है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में कराया गया है।

बाघ ने बैल का किया था शिकार

टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र से लगे मुंहबोला गांव में बाघ ने बीते दिनों बैल का शिकार किया था जिसके बाद वह इलाके के आसपास की घूमता रहा।


(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ