Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे फाटक के अंदर ट्रक का ब्रेकडाउन,घंटों थमे रहे रेलवे के पहिए,दर्जनों ट्रेनें हुई लेट।

रेलवे फाटक के अंदर ट्रक का ब्रेकडाउन,घंटों थमे रहे रेलवे के पहिए,दर्जनों ट्रेनें हुई लेट।

Truck breaks down inside railway crossing, railway wheels halted for hours, dozens of trains get delayed.





कटनी बिलासपुर रेल उपखंड में उस दौरान हड़कंप मच गया गया जब उमरिया जिले के अमहा रेलवे फाटक के अंदर पार करते समय ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया,घटना के बाद रेल कर्मियों ने हड़कंप मच गया आनन फानन ट्रैक से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को यथा स्थान में रोका गया और घंटों की मशक्कत के बाद जब ट्रक को फाटक के बाहर निकाला गया तब ट्रेन यातायात शुरू हो सका है।




उमरिया। जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। उमरिया रेलवे परिक्षेत्र के सिंगल टोला रेलवे फाटक पर गेहूँ से भरा ट्रक अचानक रेल ट्रैक पर ही ब्रेकडाउन हो गया। इस घटना के बाद रेलवे पथ अवरुद्ध हो गया और कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। ट्रक के ट्रैक पर फँसने से न केवल रेल यातायात बाधित हुआ बल्कि सड़क यातायात भी घंटों तक प्रभावित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 17 एनएच 2822 गेहूँ की खेप लेकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर उमरिया की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन ट्रैक के बीचों-बीच पहुँचा, ट्रक के अगले पहिए का एक्सल अचानक टूट गया और पहिया अलग हो गया। पहिया अलग होते ही वाहन वहीं जाम होकर खड़ा रह गया और ट्रक का पिछला हिस्सा फाटक के बीचोबीच फँस गया। रेल पथ पर भारी वाहन के रुक जाने से दोनों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुटने लगे। देखते ही देखते फाटक पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच रेलवे अधिकारियों और पुलिस को भी सूचना दी गई। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें शुरू कीं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रक फँसने की वजह से कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। हालांकि यात्री सुरक्षा के लिहाज से समय रहते सिग्नल को रेड कर दिया गया था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन रेल नियमों के अनुसार किसी भी वजह से ट्रेन का डिटेन होना गंभीर चूक माना जाता है। इस लिहाज से यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही के रूप में देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, वहाँ लंबे समय से उचित रखरखाव नहीं हुआ था। ट्रैक पर बने रेलवे क्रॉसिंग की सड़क पर गड्ढे और असमान सतह के कारण अक्सर वाहन फँसते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। ट्रक का पहिया टूटने की वजह भी ट्रैक और सड़क की खराब हालत बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर तत्काल कार्रवाई शुरू की। ट्रक को ट्रैक से हटाने के लिए मशीनों और क्रेन की मदद बुलाई गई। घंटों मशक्कत के बाद वाहन को हटाने का प्रयास जारी रहा। इस बीच पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर भीड़ को ट्रैक से दूर किया और यातायात व्यवस्था संभाली। घटना से रेल यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। जिन ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका गया, उनमें सफर कर रहे यात्री घंटों तक परेशान रहे। कई जगह स्टेशन पर यात्रियों ने अधिकारियों से नाराजगी जताई और रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। गौरतलब है कि उमरिया जिले से होकर कटनी-बिलासपुर रेलखंड गुजरता है, जो कि अत्यधिक व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्ग है। रोजाना सैकड़ों यात्री और मालगाड़ियाँ इस रूट से गुजरती हैं। ऐसे में ट्रैक पर वाहन का ब्रेकडाउन होना न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि रेलवे संचालन पर भी बड़ा असर डालता है। सिंगल टोला रेलवे फाटक पर हुई इस घटना ने एक बार फिर क्रॉसिंग पर सुरक्षा और रखरखाव की खामियों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि रेलवे इस पर गंभीरता से ध्यान दे और भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाए।
(ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ