Ticker

6/recent/ticker-posts

बाणसागर डैम के बैकवाटर में डूबा 15 वर्षीय बालक। गहरे पानी से SDRF की टीम ने बरामत किया शव।

बाणसागर डैम के बैकवाटर में डूबा 15 वर्षीय बालक।

गहरे पानी से SDRF की टीम ने बरामत किया शव।




उमरिया।जिले इंदवार थाना अंतर्गत डोंगरी टोला में एक 15 वर्षीय बालक बाणसागर डैम के बैकवाटर में गहरे पानी में डूब गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद सोमवार की सुबह राज्य आपदा प्रबंधन की टीम उमरिया से रवाना हुई और कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव गहरे पानी से बरामत किया गया है।


मृतक का शव गहरे पानी से निकलकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है मृतक का नाम प्रकाश कल पिता हीरालाल कोल उम्र 15 वर्ष निवासी डुंगरी टोला थाना इंदवार जिला उमरिया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ