Ticker

6/recent/ticker-posts

घर लौटी लापता निकिता लोधी और श्रद्धा तिवारी, 7 दिन बाद शादी कर लौटीं बेटियां।

घर लौटी लापता निकिता लोधी और श्रद्धा तिवारी, 7 दिन बाद शादी कर लौटीं बेटियां।



पिछले एक हफ्ते से लापता मध्य प्रदेश की श्रद्धा तिवारी और निकिता लोधी आज घर लौट आई. इंदौर श्रद्धा तिवारी मंदसौर और रायसेन की निकिता लोधी ने शादी करके घर लौटी है. तलाश में जुटी इंदौर और रायसेन पुलिस हलकान थी, लेकिन दोनों की नाटकीय वापसी ने सबको चौंका दिया है.


भोपाल।मध्य प्रदेश के इंदौर और रायसेन जिले से लापता श्रद्धा तिवारी और निकिता लोधी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले 7 दिनों से लापता दोनों लड़कियां प्रेमी के साथ शादी करके घर लौटी हैं. श्रद्वा तिवारी मंदसौर में अपने प्रेमी संग शादी रचाया और निकिता पंजाब के संगरूर में अपने प्रेमी के साथ शादी करके लौटी है.

मंदसौर में अपने प्रेमी संग लापता श्रद्धा तिवारी ने रचाई शादी 
गौरतलब है इंदौर की श्रद्धा तिवारी शुक्रवार सुबह मंदसौर में अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई हैं. श्रद्धा तिवारी अपने पति के साथ इंदौर के एमआईजी थाने में पहुंची, जहां पुलिस अब श्रद्धा तिवारी से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में श्रद्धा तिवारी ने क्या कुछ बताया यह पुलिस के बयान के बाद ही पता चलेगा. 

पंजाब के संगरूर में प्रेमी संग शादी रचाकर लौटी निकिता लोधी
रायसेन जिले से लापता निकिता लोधी के पंजाब के संगरूर से लौटने की खबर गुरुवार रात ही ब्रेक हो गई थी. संगरूर जिले के धुरी में मिली निकिता लोधी शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ रायसेन लौट आने की खबर ब्रेक हो गई. निकिता ने संगरूर में प्रेमी के साथ मंदिर में विधिवत शादी करके लौटी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल)




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ