फील्ड और कार्यालय छोड़ जिला मुख्यालय में बैठेंगे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,कार्यों में विभाजन के विरोध में सौंपा ज्ञापन।
उमरिया।राज्य शासन द्वारा कार्यपालिका मजिस्ट्रेटों के कार्य विभाजन आदेश जारी होने के बाद प्रदेश भर के तहसीलदार आक्रोश में हैं और राज्य सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग पर अड़े हुए हैं,शुक्रवार को जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश कनिष्ठ राजस्व अधिकारी संघ की बैनर तले जिले भर के तहसीलदारों ने राज्य सरकार के आदेश के विरुद्ध चार सूत्रीय मांगों कागजों बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह को सौंपा है।
ज्ञापन में मांग की गई कि तहसीलदारों के न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों के विभाजन होने से राजस्व एवं अन्य मामलों के निपटारे में व्यवहारिक कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है और नागरिकों की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है।
शासकीय वाहन छोड़ेंगे,शाम छह बजे उपस्थित दर्ज कराएंगे।
अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर कार्यों से पृथक होकर तहसीलदारों ने जिला मुख्यालय में बैठने का निर्णय लिया है और साथ ही शाम छह बजे स्थापना शाखा में सामूहिक उपस्थित दर्ज कराने की बात कही है इसके अलावा कोई भी तहसीलदार शासकीय वाहन का इस्तेमाल नहीं करेगा और डिजिटल सिग्नेचर की डोंगल सीलबंद कर जिला अध्यक्ष को सौंपेंगे,
तो पुलिस को सौंप दे कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की शक्तियां।
न्यायिक और गैर न्यायिक में तहसीलदारों को बांटने के आदेश का विरोध कर रहे तहसीलदारों को राज्य सरकार को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की शक्तियां राज्य शासन या तो पुलिस को सौंप दें या फिर किसी अन्य विभाग को प्रदान कर दे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
3 टिप्पणियाँ
समाचारों के संकलन का अदभुत काम
जवाब देंहटाएंGood job
जवाब देंहटाएंGood job
जवाब देंहटाएं