Pulp tower explosion killed one workerBig accident in OPMशहडोल।जिले के ओरिएंट पेपर मिल में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमे एक श्रमिक की मौत हो गई है,घटना मिल का पल्प प्लांट का टावर फटनें से हुई है जिसमे कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा एक कि मौत हो गई है,अऩ्य कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है,अमलाई थाना क्षेत्र के ओरियंट पेपर मिल की घटना है,प्रबंधन ने घटना के तुरंत बाद आनन फानन में फैक्ट्री से कर्मचारियों को बाहर निकाला है,
(ब्यूरो रिपोर्ट)


0 टिप्पणियाँ