जंगली हाथियों से खतरे की आशंका
वहीँ किले के ऊपर मेले के आयोजन करने से आम जनता को पार्क में मौजूद जंगली हाथियों से जान माल का खतरा होने का पार्क प्रबंधन हवाला दे रहा है कानून व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर एसपी समेत पार्क के अधिकारियों ने किला मार्ग का निरीक्षण किया प्रशासन का दावा है की अभी भी किला मार्ग में जंगली हाथी मौजूद हैं जो भारी संख्या में लोगों के पार्क में प्रवेश से भड़क सकते हैं और स्थित खतरनाक हो सकती है लिहाजा प्रशासन ने किले के नीचे प्रवेश द्वार के समीप ही मेला आयोजन की व्यवस्था की है।
पार्क प्रबंधन की मनाने की कोशिश
जन्माष्टमी के ठीक एक दिन पूर्व पार्क के प्रवेश द्वार पर रीवा राजवंश के उत्तराधिकरी द्वारा धरने पर बैठने से पार्क प्रबंधन सकते में हैं और धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा भी बढ़ रहा है इस बीच पार्क प्रबंधन के क्षेत्र संचालक बीएस अन्नेगिरी,संयुक्त संचालक लवित भारती एसडीओ सुधीर मिश्रा ने धरनास्थल जाकर मान-मनौव्वल की कोशिश भी शुरू की है लेकिन किले में मेले के आयोजन को हरी झंडी देने की मांग पर धरने पर बैठे लोग अभी भी अड़े हुए हैं देखना होगा कि जन्माष्टमी की सुबह तक पार्क प्रबंधन और धरना प्रदर्शन कारियों के बीच क्या सुलह हो पाती है या टकराव की स्थित बनी रहेगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ