Top News

बारात से भरी पिकअप पलटी,दर्जन भर यात्री घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती।


उमरिया में टिकुरी बस-स्टैंड के समीप बारातियों से भरी पिकअप पलटी,दर्जन भर सवार घायल,बरही सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में कराए गए भर्ती।


उमरिया।जिले के अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत टिकुरी बस स्टैंड के समीप गुरुवार को दोपहर बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गई जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं घटना की जानकारी के बाद 100 डायल एवं अमरपुर थाना चौकी की पुलिस मौके पर पंहुची और सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बरही में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है कि उमरिया जिले के ग्राम पड़खुरी से बारात विवाह उपरांत कटनी जिले के पिपरहा गांव वापस जा रही थी तभी टिकुरी बस स्टैंड में चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने