Top News

आकांक्षी विकासखण्डों में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनानें के योजनाबद्ध प्रयास किए जाएं- जिला प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह

 


उमरिया  - प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव खनिज एवं उमरिया जिले के प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह द्वारा जिले के दो आकांक्षी विकासखण्डों मानपुर एवं पाली में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनानें हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। आपनें कहा कि जिले में उपलब्ध छात्रावास एवं आश्रमों में शत प्रतिशत सीटे भरी जाएं साथ ही स्कूलों में पेयजल , बिजली, पुस्तकालय , विद्यार्थियों को बैठने के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था भी की जाए। प्रभारी सचिव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जरूरी है शैक्षणिक गुणवत्ता । जिले में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति , पाठ्यक्रम का समय पर निवर्तन तथा कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें विशेष कोचिंग एवं उनकी समस्याओं के निदान की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए आईटीआई में दाखिला दिलाया जाए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आपनें कहा कि गर्भवती माताओं का पंजीयन एवं फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए । एनीमिया से पीडि़त महिलाओं का ईलाज सुनिश्चित किया जाए। जिले से माईग्रेट होने वाले श्रमिकों की जानकारी रखी जाए तथा जिन स्थानों पर श्रमिक माईग्रेट हुए हो उन स्थानों पर संपर्क कर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जाए। बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा आकांक्षी विकासखण्डों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले विभिन्न मानक बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। 

, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के दो विकासखण्ड पाली एवं मानपुर आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में चयनित हुए है। प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप कार्य करते हुए सेवाओं को बेहतर बनानें के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी तथा विकासखण्डों में खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने