Top News

प्रेमिका की हुई सगाई तो प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट


 



उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कोयलारी में एक प्रेमिने प्रेमिका की सगाई किसी और से हो जाने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी है मृतका जनक लली का आरोपी अनूप सोनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन जनकलली के परिजनों ने उसका विवाह कही और तय कर दिया और बुधवार को बाकायदा सगाई भी करा दी गई लेकिन यह बात जनकलाली के प्रेमी अनूप को नागवार गुजरी और वह आक्रोश से भर उठा बुधवार की देर रात आरोपी ने प्रेमिका का घर के बाहर बाड़ी में मिलने बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई घटनास्थल का एसपी ने मूआयना किया और फोरेंसिक जांच डॉग स्कॉयड की मदद कराए जाने पर आरोपी पकड़ में आ गया है आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की अभी विवेचना जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने