जनपद अध्यक्ष के विरुद्ध 18 सदस्य लामबंद,
शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत किए अविश्वास प्रस्ताव।
उमरिया जिले की जनपद पंचायत मानपुर में अध्यक्ष केनखिलाफ मचा घमासान,18 सदस्यों ने शपथ पत्र के साथ कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव,निर्माण और विकास कार्यों में अनदेखी का आरोप,सीईओ जिला पंचायत ने कहा जरूरत के आधार पर दिए जाते हैं कार्य।
उमरिया ।जिले की जनपद पंचायत मानपुर में अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों का विरोध लगातार जारी है,कलेक्टर से शिकायत के बाद सदस्यों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में शपथ पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा है,22 सदस्यों वाली जनपद में से 18 सदस्यों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि जनपद क्षेत्र के निर्माण एवं विकास कार्यों में उनके क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है,सबसे ज्यादा निर्माण कार्य अध्यक्ष के क्षेत्र में दिए जा रहे हैं लिहाजा सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ ही विरोध का बिगुल फूंक दिया है हालांकि इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने निर्माण और विकास कार्यों में स्थल चयन के लिए जरूरत के हिसाब से किए जाने की बात कही है न कि जनपद सदस्यों की मांग के हिसाब से।
(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)


0 टिप्पणियाँ