आर.सी. स्कूल उमरिया में हरित दिवस ,अभियान “एक पेड़ मां के नाम” संपन्न ।
उमरिया।जिला मुख्यालय स्थित आर .सी. स्कूल में बाल वाटिका-1(नर्सरी) से कक्षा 2 तक के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को ग्रीन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया,इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उपप्राचार्य दीपक श्रीवास्तव को छात्र ओजस श्रीवास्तव कक्षा-1, अक्षत तिवारी कक्षा-2,रक्षित राय कक्षा-1 एवं काविश मिश्रा कक्षा-यूकेजी के द्वारा पौधा देकर किया गया तत्पश्चात इन्हीं छात्रों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधों को रोपित किया गया।
प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया यह कार्यक्रम जिसमें सभी बच्चे हरित वेशभूषा में आए और नृत्य, गीत, कविता और विभिन्न स्वरूप के माध्यम से प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों ने प्रकृति का स्वरूप धारण कर सभी शिक्षकों और अन्य सहपाठियों को रोमांचित किया, जिसमे कोई पेड़, कोई सूरजमुखी ,कोई तोता ,कोई शेर, कोई आम ,कोई अंगूर तो कोई शाकाहार अपनाने का संदेश दिया | इन सभी अलग-अलग तरह की वेशभूषा में नन्हे बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे, इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में कला विभाग के अध्यक्ष दीपम दर्दवंशी ,विद्यालय की शिक्षिका शहनाज बेगम, रूपा दास, रोशनी सोनी, ममता सेन, सारिका जैन , लता पाठक ,रेनू दाहिया,अनामिका बैरागी, साधना पांडे ,शबनम खान ,निर्मला खरे एवं अन्य शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक विश्वजीत पांडे ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा और हमारे दैनिक जीवन में इसकी महत्ता को बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ