Top News

जीतू पटवारी को PCC की कमान,उमंग सिंगार बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष,हेमंत कटारे बने उपनेता प्रतिपक्ष

 


मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. चुनावों में हार के बाद कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है,पार्टी आलाकमान ने अब जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है,इसके अलावा उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष तो हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं.पूर्व मंत्री और राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। वे कमलनाथ की जगह लेंगे। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अब आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार संभालेंगे। 

बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की बात कही जा रही थी। अब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ की जगह अब कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है। वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने